एक स्थान से जारी होंगे ड्राइविंग लायसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड

0

इमालवा-भोपाल। परिवहन विभाग के सभी कार्य ऑनलाइन होने के बाद अब ड्राइविंग लायसेंस (डीएल) और वाहनों का रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी) प्रिंट करने का काम भी सेंट्रलाइज्ड होगा। इस व्यवस्था से प्रदेशभर के लायसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड संबंधित आरटीओ से न बनकर एक ही स्थान से जारी होंगे। 1100 क्वार्टस स्थित मप्र सड़क परिवहन निगम के भवन में इसका कार्यालय बन गया है। यहां सेंट्रल हब बना भी बन गया है। बिजली कनेक्शन होने के बाद काम चालू हो जाएगा। संभवत: 15 नवंबर से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

 
स्मार्टचिप कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इस व्यवस्था से प्रदेश के सभी आरटीओ में ड्राइविंग लायसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनेंगे, बल्कि राजधानी में एक स्थान से ही प्रिंट होंगे। ये डाक द्वारा प्रदेशभर में लोगों के पते पर भेजे जाएंगे। यह कार्य स्मार्टचिप कंपनी को सौंपा गया था। वर्तमान में सभी जिलों के आरटीओ में ड्राइविंग लायसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट हो रहे हैं। इस व्यवस्था से कम संसाधन में बेहतर काम हो सकेगा। साथ ही कई तरह के फर्जीवाड़े पर भी रोक लग सकेगी।
 
संबंधित आरटीओ में ही खिंचेगी फोटो
ड्राइविंग लायसेंस के लिए परिवहन विभाग में ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित आरटीओ में फोटो खिंचेगी और डाटा भोपाल स्थित सेंट्रल हब में आएगा। जहां से लायसेंस कार्ड प्रिंट होगा और उसके पते पर डाक से भेजा जाएगा। इसी तरह वाहन मालिक की गाड़ी का डाटा सेंट्रल हब में भेजा जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कार्ड को प्रिंट कर डाक द्वारा संबंधित वाहन मालिक के पते पर भेजा जाएगा।