इमालवा- मध्यप्रदेश में अब हर महीने की सात तारीख को ‘अन्न उत्सव’ मनाया जाएगा इस बात घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क
चौहान ने सोमवार 3 जून को भोपाल के ऐतिहासिक लाल परेड मैदान पर आयोजित एक भव्य समारोह में ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ के दूसरे चरण की शुरूआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में हर माह की सात तारीख को अन्न उत्सव मनाया जाएगा तथा इस दिन गरीबों को एक रूपये किलो गेहूं, दो रूपये किलो चावल और एक रूपये किलो आयोडीनयुक्त नमक उपलब्ध कराया जाएगा.’’
उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए खाद्यान्न वितरण की योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर अत्यंत कठोर कार्रवाई की जाएगी. सभी संभाग आयुक्तों एवं कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गरीबों के हिस्से का अनाज उन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. हम ऐसा मध्यप्रदेश बनाएंगे, जिसमें कोई गरीब नहीं रहेगा. गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा योजना एक नई क्रांति की शुरूआत है, संसाधनों पर गरीबों का भी हक है. अच्छी सरकार वहीं है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए लोगों की मदद करे. यह प्रदेश विकास दर के मामले में देश में अग्रणी है, लेकिन विकास की रौशनी जब तक गरीबों की झोपड़ी में नहीं पहुंचेगी, तब तक विकास बेमानी है.