इमालवा – भोपाल | प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों के लिए एक और सुनहरा अवसर प्रदान किया है | प्रवेश के लिए जारी द्वितीय चरण में पहले से पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदक महाविद्यालय और कोर्स दोनों को परिवर्तित कर सकते हैं। स्नातक स्तर के आवेदक 7 जुलाई तक और स्नातकोत्तर स्तर के 9 जुलाई तक वरीयताएँ (रिच्वाइस फिलिंग) भर सकते हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के निर्देशानुसार प्रवेश के लिये 10 से 15 जुलाई तक पुनः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। प्रवेश से वंचित छात्र इस बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठा सकते हैं।
यह वरीयता उन सभी आवेदकों द्वारा भी भरी जाना जरूरी है, जिन्हें प्रथम चरण में किसी महाविद्यालय में सीट आवंटित हो चुकी है लेकिन उन्होंने आवंटित महाविद्यालय अथवा कोर्स में प्रवेश नहीं लिया है। पोर्टल पर महाविद्यालयवार, पाठ्यक्रमवार एवं वर्गवार न्यूनतम कटऑफ एवं प्रथम चरण के बाद रिक्त रह गई सीटों की संख्या प्रदर्शित है। द्वितीय चरण के सीट आवंटन-पत्र पोर्टल पर स्नातक स्तर के लिए 10 जुलाई और स्नातकोत्तर स्तर के लिए 12 जुलाई को जारी किए जायेंगे।