भोपाल । प्रदेश के 9 नगर निगम सहित 135 नगरीय निकाय में शुक्रवार को मतदान के पहले दौर में 70 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। सभी निकायों में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की मदद से सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोट डालने लंबी कतारें देखी गईं। पहले चरण की मतगणना 4 दिसंबर को होगी।
इस दौरान ग्वालियर, देवास, बुरहानपुर, सिंगरौली, सतना, रीवा, खंडवा, रतलाम और सागर नगर निगम के विजयी महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। शुक्रवार को मतदान के पहले चरण में कुल 98 स्थानों पर ईवीएम मशीनों ने काम करना बंद कर दिया और मलाजखंड में चुनाव का बहिष्कार हो गया। आयोग के तकनीशियन और उम्मीदवारों की निगरानी में ईवीएम को बदला गया।
मतदान को लेकर ग्वालियर में भाजपा, कांग्रेस और हिंदू सभा के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव की घटना भी सामने आई। कलेक्टर पी नरहरि के हस्तक्षेप के बाद सभी पक्षों की मौजूदगी में वोटिंग पुन: शुरू कराई गई। हिंसा की दूसरी बड़ी घटना भिंड में सामने आई। यहां अंजान लोगों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर हवाई फायरिंग की गई। अन्य निकायों में भी छिटपुट घटनाएं दर्ज की गईं।
5573 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 नगर निगम क्षेत्र सहित 26 नगर पालिका और 100 नगर परिषदों में वोटिंग हुई। इस चरण में 2534 वार्ड के 5573 मतदान केंद्र में मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 44 लाख 3 हजार 785 मतदाताओं में से 70 फीसद ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुल मतदाताओं में 23 लाख 22 हजार 255 पुरूष, 20 लाख 81 हजार 319 महिला और 211 अन्य मतदाता शामिल रहे। पहले चरण में मेयर के 60, अध्यक्ष के 603 और पार्षद के 9662 उम्मीदवार दावेदार थे।
बहिष्कार, गड़बड़ी के बाद फिर वोटिंग
निकाय चुनाव में स्थानीय समस्याओं को लेकर बालाघाट के मलाजखंड में मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। यहां शाम तक चार मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं पड़े। छिंदवाड़ा के बड़कुई नगर परिषद में चुनाव चिन्ह त्रुटिपूर्ण होने पर यहां भी चुनाव निरस्त हो गया। निर्वाचन आयोग ने इन दो निकाय में 2 दिसंबर को दूसरे चरण के साथ रिपोल कराने का फैसला लिया है। न्यायालय की रोक हटने के बाद छिंदवाड़ा की चांद नगर परिषद में भी 2 दिसंबर को वोटिंग होगी।
कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
नगर निगम- मतदान प्रतिशत
ग्वालियर -43.13
देवास -59.78
बुरहानपुर -63.77
सिंगरौली -56.42
सतना -56.96
रीवा -54.97
खंडवा -56.61
रतलाम -56.84
सागर -52.62