इमालवा – भोपाल | प्रदेश के भोपाल जिले को अटल ज्योति अभियान के तहत 24 घंटे बिजली की सौगात मिल गई. मंगलवार को इस योजना का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस योजना की शुरुआत के साथ ही भोपाल प्रदेश का 7वां जिला हो गया है, जहां अटल ज्योति योजना पहुंची है.
इस योजना के तहत प्रदेश में नागरिकों को गैर कृषि के लिए 24 घंटे और खेतों के लिए 8-10 घंटे बिजली दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलाम ने देश के अन्य राज्यों को भी इस दिशा में लक्ष्य बनाकर काम करने की सलाह दी है.
कलाम ने योजना का शुभारंभ करते हुए भविष्य में ईंधन और बिजली बचाने की सलाह दी और कहा कि देश में इसके लिये सौर ऊजा संचालित घर बनाए जाएं.
उन्होंने कहा कि भारत में करीब 2000 लाख घर हैं जिनमें से 600 लाख घरों तक ऊर्जा नहीं पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि एक राष्ट्रीय नीति बने जो कि ऊर्जा के लिये ग्रिड आधारित वितरण पर निर्भर नहीं हो.
मध्य प्रदेश का अनुसरण करें अन्य राज्य: कलाम
देश में सौर ऊर्जा पैनलयुक्त घर और स्ट्रीट लाइट लगाने का सुझाव देते हुए कलाम ने कहा कि पहले चरण में 1400 लाख आवास इकाईयों में इसे क्रमश: लागू किया जा सकता है. उन्होxने कहा कि सोलर पैनलयुक्त घर बनाने और स्ट्रीट लाइट लगाने से करीब 60 हजार मेगावाट ऊर्जा मिलेगी, जिससे राष्ट्रीय विकास का क्रम आगे बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के लोगों को अटल ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया गया है और जबलपुर, मंडला, शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया के बाद भोपाल ऐसा जिला हो गया है जहां 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि आगामी मई से पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी.
‘हां, मैं सपने देखता हूं और उन्हें पूरा भी करता हूं’
चौहान ने दावा किया कि इस साल प्रदेश में बिजली के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं और इस क्षेत्र में किए गए कामों से अगले साल बिजली के दामों में पांच प्रतिशत की कमी आ सकने की संभावना है.
विपक्ष के उन पर सपने दिखाने के आरोप का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हां, मैं सपने देखता हूं लेकिन उन सपनों को पूरा भी करता हूं.
मालूम हो कि अटल ज्योति योजना शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका लक्ष्य जून के पहले हफ्ते तक प्रदेश के गांव-गांव तक 24 घंटे बिजली पहुंचाना है.
राज्य सरकार का दावा है कि जिन जिलों में इस योजना की शुरुआत नहीं हुई है वहां भी 18 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है |