‘प्रेस क्लब ऑफ मध्यप्रदेश’ की स्थापना मुख्यालय रहेगा इंदौर – प्रवीण खारीवाल

0


इंदौर। मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रेस क्लबों तथा पत्रकार संगठनों को एक सूत्र में पिरौने के उद्देश्य से ‘प्रेस क्लब ऑफ मध्यप्रदेश’ की स्थापना की गई है। प्रेस क्लब ऑफ मध्यप्रदेश में जिला स्तर पर सक्रिय एक प्रेस क्लब या जिला पत्रकार संगठन को सम्बद्धता प्रदान की जाएगी। इस संगठन की परिकल्पना को आकार देने वाले और इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया की प्रेस क्लब ऑफ मध्यप्रदेश का संचालन २१ सदस्यीय संचालन समिति करेगी |  इसमें प्रदेश के १० संभागों से दो-दो सदस्य शामिल रहेंगे। प्रत्येक जिले से सम्बद्ध क्लब या संगठन के अध्यक्ष/सचिव प्रेस क्लब ऑफ मध्यप्रदेश के सदस्य रहेंगे। प्रेस क्लब ऑफ मध्यप्रदेश का मुख्यालय इंदौर प्रेस क्लब परिसर रहेगा। प्रेस क्लब ऑफ मध्यप्रदेश का संचालन २१ सदस्यीय संचालन समिति और संभागीय प्रभारियों द्वारा किया जाएगा। दो माह सदस्यता एवं सम्बद्धता अभियान के पश्चात प्रेस क्लब ऑफ मध्यप्रदेश का पहला अधिवेशन भोपाल में आयोजित किया जाएगा।