इमालवा- भोपाल: जल्दी ही भोपाल के निवासियों को पाइप के ज़रिये घरेली गैस की सप्लाई मिलने लगेगी.इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश के नगर प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने गुरुवार 23 मई को दी.
पाइप लाइन के ज़रिए घरेलू गैस सप्लाई के लिए भोपाल-मंडीदीप में इसके लिए जल्द ही योजना तैयार की जाएगी गैस सप्लाई के काम के लिए गौर गुरुवार को गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के अधिकारियों से चर्चा की. इस मौके पर भोपाल की महापौर कृष्णा गौर और भोपाल नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले भी मौजूद थे. ..
नगर प्रशासन एवं विकास मंत्री गौर ने बताया कि योजना के लिए भोपाल नगर निगम की तरफ से हरसंभव मदद दी जाएगी. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को ‘मदर स्टेशन’ बनाने के लिए उपयुक्त भूमि चयन करने के लिए भी कहा है.
उन्होंने बताया कि पाइप लाइन से मिलने वाली गैस का उपयोग घरेलू के साथ-साथ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों में भी किया जाएगा
इसके उपयोग में दुर्घटना की संभावना बिल्कुल नहीं है..