मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर पालिक निगम चुनाव में प्रदेश के चार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौरों को उनकी शानदार जीत की बधाई दी है।
श्री चौहान ने श्री आलोक शर्मा (भोपाल), श्रीमती मालिनी गौड़ (इन्दौर), श्रीमती कान्ता सदारंग (छिन्दवाड़ा) और श्रीमती स्वाति गोडबोले (जबलपुर) को महापौर पद पर चुने जाने पर बधाई दी है।
श्री चौहान ने नगर निकाय और नगर परिषद चुनाव में जीतने वाले अन्य अध्यक्षों, पार्षदों को भी बधाई दी है। श्री चौहान ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिये मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया है।