मुख्‍यमंत्री का आश्‍वासन, नहीं टूटेंगे सरकारी जमीन पर बने घर

0

इमालवा-भोपाल। सरकारी जमीन पर बने गरीबों के आवास तोड़े नहीं जाएंगे। विकास के लिए निकायों में सरकार बीच का रास्ता निकालेगी, ताकि गरीबों को विकास की बलि नहीं चढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बात बुधवार को छतरपुर, दमोह और रायसेन में चुनाव प्रचार के दौरान मंच से कही। सीएम का रोड शो इन निकायों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जारी है। वह गुरुवार को जबलपुर, सिवनी और बालाघाट जाएंगे।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर वार किए और कहा कि दिल्ली और प्रदेश के बाद अब निकायों से कांग्रेस को बाहर करने की जवाबदेही जनता की है। विकास कौन सी सरकार सबसे तेज कर सकती है, ये मोदी सरकार ने दिखाया है और प्रदेश में भाजपा ये साबित करती आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश में महंगाई लाई और मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए।

उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बदलने का बीड़ा भाजपा की सरकार ने उठाया है। फिर चाहे बीमारों को मुफ्त में इलाज देने का काम हो या छात्रों को छात्रवृत्ति देने की बात हो। युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए एक करोड़ रुपए देने का संकल्प भी इसी सरकार ने लिया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय नगर पंचायतें नगर निगम लाख-दो लाख के लिए तरस जाते थे।

अब शहरों में 2000 करोड़ स्र्पए के बजट से सड़कों और नलियों का निर्माण होता है। छतरपुर में रोड शो के दौरान शिवराज ने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग सूझबूझ के साथ करें, ऐसा प्रत्याशी चुनें जो केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली राशि का जनता के हित में उपयोग कर सके। पार्टी के सदस्यता अभियान के लिए सीएम सभाओं के बीच में लोगों को टोल फ्री नंबर पर मिसकॉल करने के लिए भी प्रेरित किया। प्रदेश संगठन ने साल 2015 तक प्रदेश में दो करोड़ 21 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है।