राष्ट्रपति आज इंदौर में

0

भोपाल। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 28 जून को दोपहर 12 बजे इंदौर आएंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर पहुंचेंगे और यहां दोपहर 12.30 बजे स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करेंगे। उनके हाथों विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान किए जाएंगे।

दोपहर 1.55 बजे वे रेसीडेंसी कोठी पहुंचेंगे। यहां भोजन और विश्राम के बाद शाम 5 बजे स्कीम नंबर-78 स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। वे यहां ‘स्कूल चलें हम अभियान’ कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। शाम 6.30 बजे वे दिल्ली रवाना होंगे। राष्ट्रपति की यात्रा के लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक इंतजाम किए हैं।