स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

0

इमालवा-मध्यप्रदेश/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी है।

श्री चौहान ने स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आव्हान किया है कि मध्यप्रदेश के निर्माण में सभी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश ने बीते दशक में विकास की नयी ऊँचाइयों की छुआ है। यह हर्ष और गर्व की बात है कि कृषि विकास और आर्थिक विकास में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य है। प्रदेश औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। श्री चौहान ने कहा है कि यह प्रदेश के विकास में प्राण-प्रण से जुटने का संकल्प लेने का दिन है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेशवासियों की मेहनत, लगन और प्रतिभा से प्रदेश विकास का नया इतिहास रचेगा।