सड़कें खराब हैं, मैं संतुष्ट नहीं हूं : सीएम

0

‘रीवा-इलाहाबाद सड़क बदहाल क्यों है, जबकि इसी सड़क का उप्र में जो हिस्सा है, वो बेहतर है।” ये सवाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पूछा। बुधवार को मंत्रालय में विभाग की समीक्षा में वे समीक्षा कर रहे थे, जिसमें सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक मनीष रस्तोगी ने बताया कि जो ठेकेदार सड़क बना रहा था, वो फेल हो गया। उसका ठेका खत्म कर दिया है। बैंकों से बात चल रही है। छह माह में व्यवस्था बन जाएगी।

इस पर मुख्यमंत्री ने अप्रसन्नता जताते हुए कहा कि 4-5 साल हो गए। मैं संतुष्ट नहीं हूं, जल्दी करें। उन्होंने अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेजी से काम करने के साथ प्रदेश की ऐसी अन्य सड़कों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए, जिन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कराया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) घोषित कराया जाए, ताकि छोटी सड़कें राज्य के बजट से बनाई जा सकें। विधायक भी इसको लेकर मांग कर रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क को एनएच घोषित कराने से सड़कें अटक जाती हैं। ऐसा न हो कि मामला फंस जाए और पैसा भी न मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं, कोई दिक्कत नहीं आएगी। प्रस्ताव तैयार करें, मैं जनवरी में साथ चलूंगा।

बैठक में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने बजट की जरूरत बताई। इस दौरान मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त एपी श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण प्रमोद अग्रवाल, सचिव सीपी अग्रवाल और प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सवा दो हजार किमी से ज्यादा सड़क घोषित होंगी एनएच

अधिकारियों ने बताया कि अभी प्रदेश में 4 हजार 771 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। 3 हजार 35 किलोमीटर नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए हैं और 2 हजार 383 किलोमीटर लंबाई के स्टेट हाईवे को एनएच घोषित करने पर सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है।

सीएम की घोषणाएं पूरी करने लगेंगे 15 सौ करोड़

बैठक से पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए की जरूरत की बात वित्त विभाग के अधिकारियों को बताई। अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव ने भरोसा दिलाया कि राजस्व बढ़ेगा तो अतिरिक्त राशि भी मुहैया कराई जाएगी।

ये सड़कें भी बदहाल

राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत भोपाल-ब्यावरा बदहाल है, जिस पर कई वर्षों से काम होने के बावजूद भी अपेक्षित सुधार नहीं आ सका है। इसी तरह भोपाल-रायसेन भी बारिश में बुरी तरह खराब हो चुकी है। इधर औबेदुल्लागंज-बैतूल सड़क पर भी काम बंद है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।