हिम्मत कोठारी ने सम्हाला राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष का पदभार

0

इमालवा – भोपाल | मध्‍यप्रदेश की राजनीति में अपनी विशेष पहचान रखने वाले भाजपा के वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने शुक्रवार को गोमंतिका परिसर स्थित कार्यालय पहुंचकर मध्यप्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व कोठारी भाजपा कार्यालय सहित वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं के निवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। क्षेत्रीय समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं एवं मालवा क्षेत्र के नेताओं में उनकी ज्‍वाईनिंग के दौरान अभूतपूर्व उत्‍साह देखा गया।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जगदीश देवड़ा, विश्वास सारंग और मोहन यादव, मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, वरिष्ठ नेता मेघराज जैन और रघुनंदन शर्मा, कैलाश चावला, शांतिलाल लोडा, राजेंद्र पाण्डेय, दिलीप सिंह परिहार, उषा ठाकुर, दिलीप शेखावत, जीतेन्द्र गहलोत, राजेश सोनकर, मथुरालाल डामर, अनिल फ़िरोजिया विशेष रूप से उपस्थित थे। कोठारी द्वारा पदभार ग्रहण के समय आयोग के सदस्य दिलीप राज सिंह चौधरी और मलय कुमार राय, सचिव सुशील द्विवेदी और रतलाम तथा मंदसौर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष विष्‍णु त्रिपाठी, भाजपा व्‍यापारी प्रकोष्‍ठ के प्रदेश सह संयोजक महेन्‍द्र कोठारी, प्रदीप जैन सहित रतलाम एवं राजधानी भोपाल के कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्तागण भी कार्यभार ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।

कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व हिम्‍मत कोठारी प्रदेश भाजपा कार्यालय गये। कोठारी ने पार्टी के संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन और कार्यालय प्रभारी सत्येन्द्र भूषण सिंह, पार्टी नेता विजेन्द्र सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में पंडित दिनदयाल उपाध्याय एवं कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक वाहन रैली के रूप में हिम्‍मत कोठारी जवाहर चौक स्थित वित्त आयोग के दफ्तर पहुचें। दोपहर दो बजकर दस मिनिट पर कोठारी ने पद ग्रहण किया। शुक्रवार को हिम्‍मत कोठारी ने पार्टी नेता पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा, कैलाश जोशी गृहमंत्री बाबूलाल गौर भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रभाकर केलकर वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग के आवास पर पहुचें और सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया।