सामान्य तौर पर किसी भी इंसान की पहचान उसके कद काठी से होती है. कोई लंबे कद का होता है, तो कोई छोटे कद का. इसी को लेकर कई तरह के जुमले भी फेमस हैं. मसलन ये लंबू है, तो ये बौना है.
अमूमन 4.5 फीट से लेकर 6 फीट तक के लोगों को सामान्य कद काठी का माना जाता है. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे पड़ोसी देश चीन में एक गांव हैं, जहां केवल बौने इंसान रहते हैं.
जी हां, चीन के शिचुआन प्रांत के दूर दराज़ इलाके में मौजूद गांव यांग्सी में 50 फीसदी आबादी बौनी है. इस गांव में रहने वाले 80 में से 36 लोगो की लम्बाई मात्र 2 फ़ीट 1 इंच से लेकर 3 फ़ीट 10 इंच तक है.
इतनी अधिक संख्या में लोगों के बौने होने के कारण यह गांव बौनों के गांव के नाम से जाना जाता है. हालांकि लोगों के बौने होने के पीछे क्या रहस्य है, पिछले 60 सालों में इसका पता वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाये हैं.
इस मामले में गांव के बड़े-बुजुर्गों ने बताया कि कई दशकों पहले इस प्रांत को एक खतरनाक बीमारी ने चपेट में ले लिया था. जिसके बाद से इस गांव के बच्चों की लंबाई एक समय के बाद रुक जाती है.
इस इलाके में बौनों को देखे जाने की खबरे साल 1911 से ही आती रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खतरनाक बीमारी का पता साल 1951 में चला जब प्रशासन को पीड़ितों के अंग छोटे होने की शिकायत मिली. 1985 में जब जनगणना हुई तो गांव में ऐसे करीब 119 मामले सामने आए.
आखिर अचानक से ऐसा क्यूं हुआ की एक सामन्य कद काठी के लोगों का गांव, बौनों के गांव में तब्दील हो गया ? इस रहस्य को वैज्ञानिक आज तक नहीं सुलझा पाये हैं. वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के दलों ने कई बार इस गांव की पानी, मिटटी, अनाज आदि का अध्ययन किया, लेकिन आज तक उन्हें कारण नहीं पता चला.