अब लगभग हर दुकान पर लगेगी स्वैप मशीन

0
Modern wireless POS-terminal with battery and GPRS module

रतलाम | डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कैशलेस पेट्रोल और डीजल भरवाने पर 0.75 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। यानी 100 रुपए का पेट्रोल भरवाने और इसका कैशलेस भुगतान करने पर 75 पैसे की छूट ग्राहकों को मिलेगी। हकीकत यह है कि जिले के 27 फीसदी पेट्रोल पंपों पर ही पीओएस (स्वैप) मशीनें लगी हैं। जिले में 80 पेट्रोल पंप हैं, इसमें से 22 पर ही यह मशीन है। इसमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के पेट्रोल पंप हैं। हालांकि अभी पेट्रोल पंपों पर यह आदेश नहीं आए हैं। ना ही पेट्रोल पंप संचालकों को मालूम है कि यह छूट ग्राहकों को कैसे मिलेगी।

संचालकों को मिलती 0.25 % राशि

अभी पेट्रोल भरवाने वालों द्वारा स्वैप मशीन से भुगतान करने पर पेट्रोल पंप संचालकों को 0.25 फीसदी राशि का भुगतान किया जाता है। यानी एक लाख रुपए का पेट्रोल अगर वाहन चालकों ने स्वैप मशीन से भरवाया है तो 250 रुपए पेट्रोल पंप संचालकों को मिलते हैं।

5 गुना बढ़ा मशीन से भुगतान

नोटबंदी के बाद जितने भी पेट्रोल पंपों पर स्वैप मशीन लगी है वहां भुगतान पांच गुना तक बढ़ गया है। पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया नोटबंदी के पहले दिनभर में 8 से 10 ग्राहक ही स्वैप मशीन से पेट्रोल भरवाने के बाद भुगतान करते थे। अब करीब 50 ग्राहक करने लगे हैं।

सभी बैंकों को आदेश जारी किए हैं

लीड बैंक प्रबंधक के.के. सक्सेना ने बताया पीओएस मशीनें लगाने के टारगेट मिले हैं। सभी बैंकों को आदेश जारी कर दिए हैं। बैंकों को अपने कारोबारी कस्टमर से संपर्क कर उनसे आवेदन लेकर पीओएस मशीनें लगवाना होंगी। जिले में 15 हजार मशीनें लगाने का लक्ष्य है। इसमें 10 हजार मशीनें शहर में लगाने का टारगेट है।