इमालवा – रतलाम – निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नियुक्त रतलाम के कलेक्टर डॉ संजय गोयल ने पदभार ग्रहण करने के बाद चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही प्रशासनिक कार्यो पर द्रुत गति से काम करने के निर्देश दिए है | शनिवार को उन्होंने स्वीप प्लान के अंतर्गत कार्ययोजना की समीक्षा की और ढिलाई बरतने वाले अफसरों को कड़ी फटकार लगाई | निर्वाचन से जुडी पहली बैठक में उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सभी को स्पष्ट कह दिया की वे ढिलाई बर्दाश्त करने वाले नहीं है | नवागत कलेक्टर के तीखे तेवरों से बैठक में मौजूद अफसरों की साँसे फुल गई | बैठक में आधी अधूरी जानकारी लेकर पहुंचे लोगो को उन्होंने आगाह किया की अगली बार उनको कठोर कार्रवाही का सामना करना पडेगा |
इसके पूर्व शुक्रवार शाम को पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा की उनकी पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से निष्पक्षता के आधार पर संपन्न कराना है। श्री गोयल ने जारी विकास कार्यों को भी समयबद्ध कार्यक्रम के अनुरूप पूर्ण किये जाने के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित की है | रतलाम के ड्रीम प्रोजेक्ट मेडिकल कालेज एवं दिल्ली – मुम्बई फ्रेट कारीडोर को पहली प्राथमिकता मानते हुए कहा की इस संबंध में जो भी प्रशासनिक रुकावटें आ रही है उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के प्रयास किए जाएंगे। भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा की जनता और प्रशासन की दूरी को कम किया जाएगा जिससे भ्रष्टाचार व रिश्वत खोरी पर अपने आप रोक लगेगी ।
श्री गोयल ने कहा कि चुनाव में नोटा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अभियान छेड़ा जाएगा। प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि महिलाओं का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़े।