केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले व फसल नुकसानी का सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने को लेकर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस ने नीमचौक चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं भोपाल में प्रदर्शन दौरान कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज करने के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रभु राठौर ने कहा देश की सरकार किसान विरोधी है। उद्योगपतियों व पूंजीपतियों की सरकार है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ ने बताया नोटबंदी में भाजपा के नेताओं ने स्वयं के फायदे के लिए कटनी में हवाला कांड किया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा आलोट नगर पंचायत अध्यक्ष पर शासन के दबाव में की गई कार्रवाई, ताल-बड़ावदा नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई की मांग की। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा केंद्र सरकार की नीतियों से आमजन परेशान है। धरना प्रदर्शन के बाद नीमचौक से रैली निकाली गई। जो विभिन्न मार्गो से होकर थाना परिसर पहुंची। जहां तहसीलदार विजयकुमार सेनानी को ज्ञापन सौंपा। वाचन रमेश कुमावत ने किया। इसके बाद भोपाल में प्रदर्शन दौरान प्रदेश कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसजन ने सीएम का पुतला दहन किया। पुलिस ने पुतला छिनने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी। मोहनलाल सूर्यवंशी, नानालाल पाटीदार, रामगोपाल डामेचा, प्रभुलाल वाघेला, दिनेशसिंह डोडिया, कैलाश टेलर, आरीफ भाई, जिला सेवादल अध्यक्ष यूसुफ मंसूरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।