गोविन्द आचार्य दादा साहेब फालके सम्मान से होंगे सम्मानित

0

इमालवा – रतलाम | भारतीय सिनेमा के 100वें वर्ष तथा भारतीय फिल्म उधोग के पितामह दादा साहेब फालके की 144 वी जयंती के अवसर पर दादा साहेब फालके अकादमी द्वारा फिल्म विवरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए नीरा पिक्चर इंदौर के गोविन्द आचार्य को सम्मानित किया जाएगा. रतलाम से जुडे हुए श्री आचार्य को यह सम्मान व ट्राफी 30 अप्रैल 2013 को भाईदास आडिटोरियम मुंबई में विभिन्न फिल्मी हस्तीयों की विशिष्ट उपस्थिती में दिया जाएगा. सन् 1959 से नीरा पिक्चर से जुड़े श्री आचार्य सिने क्लब इंदौर के संस्थापक सदस्य है. आपने विभिन्न विख्यात फिल्मो का प्रदर्शन व वितरण इंदौर के अलावा पूरे मध्यभारत में किया. दादा साहेब फालके अकादमी द्वारा प्रदान किये जाने वाले सम्मान पर सीसीसीए के अध्यक्ष संतोष सिंह जैन, नित्यानंद आश्रम के रणजीत सिंह राठौर, सुशील शुक्ला, सुश्री कमलेश आचार्य, नरेन्द्र उपाध्याय शैलेन्द्रसिंह राठौर आदि ने बधाईयां दी है.