जमकर खरीदी, सभी बैंकों के एटीएम हो गए खाली

0

खरीदी के महामुहूर्त रवि पुष्य बाजार के लिए शानदार रहा। ऑटोमोबाइल, सराफा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल सहित अन्य सेग्मेंट में 20 करोड़ का कारोबार हुआ। सबसे ज्यादा कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ और एक ही दिन में 12.50 करोड़ के फोर व्हीलर और टू व्हीलर बिक गए। 650 टू व्हीलर और 200 फोर व्हीलर बिके। हैच बैक कारों की डिमांड ज्यादा रही। शहरवासियों की पहली पसंद स्कूटर रही तो ग्रामीणों की बाइक। इसके बाद सराफा में अच्छा कारोबार हुआ।

पटवा अभिकरण के जीएम प्रवीण दसौंधी ने बताया रवि पुष्य शानदार रहा। पिछले साल से 20 फीसदी कारोबार ज्यादा हुआ। डीपी ज्वैलर्स के अनिल कटारिया ने बताया सोना, चांदी की खरीदी की तरफ अच्छा रुझान रहा। पिछले साल से अच्छा कारोबार हुआ। शक्ति ऑटोमोबाइल के सुमीत कटारिया ने बताया इस बार स्कूटर ज्यादा बिके। सुजुकी के संचालक मनमीत चावला ने बताया स्कूटर की डिमांड ज्यादा रही। एक्सीलेंट ऑटोमोबाइल के मुस्तफा नाकावाला ने बताया अच्छी खरीदारी हुई। फोर्ड के जीएम दिलीप तंवर ने बताया अच्छा रिस्पांस रहा लोगों ने हमारी कंपनी की गाड़ी खूब पसंद की। ई शॉपी के अमित पोरवाल ने बताया इलेक्ट्रॉनिक बाजार में पिछले साल के मुकाबले अच्छी बिक्री हुई है।

अब हर दिन खरीददारी
रवि पुष्य के साथ बाजार में खरीदी शुरू हो गई है। अब दीपावली तक हर दिन हर सेग्मेंट में खरीदी होगी। पुष्य नक्षत्र से अच्छी खरीदारी होने से व्यापारियों को आगे भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।