रतलाम जिले में तम्बाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। जिला चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू निषेध रैली को उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा ,नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में तम्बाकू निषेध जागरूकता रथ को भी हरी झण्डी दिखाई गई। रैली के शुभारंभ अवसर पर कैंसर को परास्त करने वाले 78 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बगदीराम बंदेल का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
रतलाम के आरोग्य नर्सिंग कालेज बंजली के विद्यार्थियों में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आलिशा शेख, द्वितीय चित्रांशी वलनीकर, तृतीय स्थान पाने वाली वर्षा डुवेल को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। रैली शहर के जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नाहरपुरा , शहर सराय, माणकचौक, गणेश देवरी हाते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। रैली में नर्सिंग कालेज के विद्यार्थी जिन्दगी चुनो, तम्बाकू नहीं, और कैंसर के तीन यार बीडी, सिगरेट ओर सिगार की तख्तियां लेकर चल रहे थे । रैली के दौरान शहरवासियों को कैंसर एवं तम्बाकू संबंधी पेम्पलेट वितरित किए गए। कैंसर सोसायटी म.प्र के सदस्य श्री अशोक अग्रवाल ने माईक पर लोगों से तम्बाकू छोडने का आग्रह किया। रैली के अंत में सहभागियों द्वारा नशामुक्ति का संकल्प लिया गया तथा संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करके हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
रैली में श्री रत्नेश विजयवर्गीय, श्री प्रवीण नेगी, श्री युधिष्ठिर सिंह, ग्रीनको के श्री बृजेश गुप्ता, श्री लक्ष्मणसिंह, लायन्स क्लब के श्री प्रशांत व्यास, श्री राजकमल जैन, गायत्री परिवार एवं रेडक्रास के श्री कैलाश व्यास, श्री रूद्रवीर सिंह, सामाजिक न्याय विभाग के डॉ. अनिल जी, स्वास्थ्य विभाग के श्री आशीष चौरसिया, श्रीमती सरला कुरील, आरोग्य नर्सिंग कालेज के श्री हिमांशु सर, श्रीमती मांजरी प्रधान एवं नर्सिंग प्रशिक्षु एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।