इमालवा – रतलाम | उज्जैन में एक सड़क हादसे में मृत खनिज निरीक्षक संजय भार्गव के रतलाम खनिज कार्यालय स्थित कक्ष को बुधवार को ताला तोड़कर खोला गया | उनके इस कक्ष को लेकर किये जा रहे तमाम दावो के विपरीत इस कक्ष में किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला | जिला प्रशासन के अधिकारियों के दल ने पूरी पारदर्शिता के साथ मीडीयाकर्मियों की मौजूदगी में कक्ष को खोला | इस पुरे घटनाक्रम की रिकार्डिंग भी करवाई गई |
उज्जैन में घटित एक सड़क दुर्घटना में खनिज निरीक्षक संजय भार्गव की मौत को संदिग्ध करार दिया जा रहा है | मीडीया का एक वर्ग संजय भार्गव द्वारा अपनी तैनाती के दौरान रतलाम में की गई विभागीय कार्यवाहियों को इस मौत का कारण बता रहा था | यह वर्ग भार्गव की मौत को षडयंत्र और हत्या करार दे रहा था। प्रदेश कांग्रेस भी इस मुद्दे पर आन्दोलन कर प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रही है | दुर्घटना के बाद से ही इस मामले में यह कहा जा रहा है की खनिज निरीक्षक संजय भार्गव ने जिन मामलों में अर्थदण्ड के प्रकरण बनाए थे,वे फाइले मिल नहीं रही है। इन फाइलों के स्व.श्री भार्गव के कक्ष में होने की संभावनाएं व्यक्त की गई थी। स्व.श्री भार्गव की मृत्यु के बाद से ही कार्यालय में उनका कक्ष बन्द था और उस पर ताला लगा हुआ था। यह ताला स्व.श्री भार्गव स्वयं लगाकर गए थे।
कक्ष में फाइले और महत्वपूर्ण दस्तावेज होने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन की एक टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट रानी बाटड के नेतृत्व में बुधवार को इस कक्ष का ताला खोला। चाबी नहीं होने के कारण उनके कक्ष के ताले को अधिकारियों और मीडीयाकर्मियों की मौजूदगी में तोडा गया । कक्ष का ताला खुलने के बाद तमाम मीडीयाकर्मियों के साथ अधिकारीगण कक्ष के भीतर पंहुचे। कक्ष में एक खुले शैल्फ पर कुछ पुरानी फाइलें मौजूद थी,वहीं टेबल की दराजों में कुछ कागजात थे। इसके अलावा कक्ष में एक बक्सा भी था,जिसमें कुछ कागजात और रायल्टी बुके थी। कक्ष का ताला खोलने का बाकायदा पंचनामा बनवाया गया और इस पंचनामे पर अधिकारियों के साथ साथ मीडीयाकर्मियों ने भी हस्ताक्षर किए।
कक्ष में मिले कागजातों और फाइलों की भी सूचि बनाई गई। हांलाकि जिला प्रशासन की ओर से इस सम्बन्ध में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है,लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कक्ष में ऐसा कोई दस्तावेज या फाइल नहीं मिली है,जिसका सम्बन्ध खनिज निरीक्षक की मृत्यु से जोडा जा सकता हो।
खनिज निरीक्षक के कक्ष खोलने की कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट रानी बाटड के साथ डिप्टी कलेक्टर निशा डामोर,लोक निर्माण विभाग के इइ एनके श्रीवास्तव,आरइएस के इइ और जिला खनिज अधिकारी सीके डोसी भी मौजूद थे।