दो ज्वैलरी की दुकानों पर आयकर विभाग ने की कार्रवाई, पूरा सराफा बाजार बंद

0

रतलाम. नोटबंदी के बाद अब आयकर विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग इंदौर ने मंगलवार को शहर की दो प्रतिष्ठित फर्म कटारिया ज्वैलर्स और डीपी ज्वैलर्स पर पहुंचकर स्टॉक और बिलों की जांच की।

शाम करीब 5 बजे आयकर विभाग की टीम के अधिकारी दोनों स्थानों पर पहुंचे और बिल बुक और स्टॉक की जांच सहित अन्य दस्तावेज का वेरीफिकेशन किया।

इस कार्रवाई का पहले तो व्यापारियों को पता नहीं चला लेकिन जैसे ही विभाग की कार्रवाई की व्यापारियों को जानकारी मिली, बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानें बंद होना शुरू हो गईं। एक घंटे में तो पूरा बाजार ही बंद हो गया। शाम से शुरू हुई विभाग की कार्रवाई रात तक जारी रही। नोट बंदी के बाद इनकम टैक्स विभाग की शहर में यह पहली कार्रवाई है। विभाग के मुताबिक अभी जांच चल रही है। ज्यादा जानकारी बुधवार को ही दी जा सकेगी।

ये तो सामान्य जांच है

कटारिया ज्वैलर्स के अनोखीलाल कटारिया ने बताया वेरीफिकेशन किया जा रहा है और विभाग की यह सामान्य जांच है। डीपी ज्वैलर्स के अनिल कटारिया शोरूम पर नहीं मिले। बताया गया कि वे बाहर गए हैं। उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

वाहन से उतरे और चुपचाप पहुंच गए

शाम 5 बजे इनकम टैक्स के 6 अधिकारी सराफा बाजार पहुंचे। वाहन रुकते ही अधिकारी गणेश मार्केट स्थित कटारिया ज्वैलर्स पर चुपचाप पहुंच गए। इसके बाद डीपी ज्वैलर्स पर गए। आसपास के व्यापारियों को भनक नहीं लग पाई। धीरे-धीरे पता चला। अधिकारियों का कहना है यह छापा, सर्वे नहीं बल्कि वेरीफिकेशन है। बिल व दस्तावेज चैक कर रहे हैं। फिर टैक्स का मिलान किया जाएगा।