इमालवा रतलाम | रतलाम जिले के जड़वासा कला के तालाब में एक किशोर एवं एक युवक की डूबने से मौत हो गयी | दोनों जड्वासा से बकरिया चराने गए थे और बकरियों को पानी पिलाने पहुंचे इस दौरान नहाने के लिए तालाब में उतर गए | इनमे से एक चौदह वर्षीय किशोरे का शव बरामद हो गया है | जबकि दुसरे बीस वर्षीय युवक की खोज जारी है |
घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी मृतकों के साथी रवि ने बताया की वह राहुल (14 वर्ष ) और गोविन्द (20 वर्ष) के साथ बकरिया चारा रहा था| तीनो बकरियों को तालाब पानी पिलाने ले गए, इस दौरान राहुल और गोविन्द नहाने तालाब में उतर गए, रवि चला आया| काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं आये तो रवि ने तालाब पर देखा, वंहा उनके कपडे पड़े थे | रवि ने गाव वालो से कहा फिर खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने राहुल का शव तालाब से निकाला जबकि गोविन्द की खोज जारी है | मौके पर पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका के गोताखोर भी पहुच गए है |