पारस सकलेचा के फोटोयुक्त टी-शर्ट बांटने पर दर्ज हो सकता है मतदाताओं को प्रलोभन देने का मामला

0

इमालवा – रतलाम | निर्दलीय प्रत्याशी एवं रतलाम विधायक पारस सकलेचा पर मतदाताओं को टी – शर्ट बांटकर प्रलोभन देने का एक प्रकरण निर्वाचन आयोग ने जाँच में लिया है | मामला शहर के अशोक नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है | बताया जाता है की अशोक नगर निवासी मोहम्मद सलीम वल्द बहरुद्दीन नामक युवक ने इस आशय की सुचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी थी | इस आधार पर आयोग द्वारा नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एएस राठोड़ एवं तहसीलदार संजय वाघमारे ने बांटे गए टी – शर्ट जब्त किया है |

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टी – शर्ट बांटने का काम विगत तीन दिनों से चल रहा था | इस बारे में लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए निर्वाचन आयोग के दल ने शनिवार दोपहर को शहर के अशोक नगर क्षेत्र में घेराबंदी की | सूत्र बताते है की आयोग के दल में सेक्टर मजिस्ट्रेट एएस राठोड़ एवं तहसीलदार संजय वाघमारे तथा एएन टटवाडिया तथा सब इन्स्पेक्टर आरएस भाभर सहित अन्य सदस्य क्षेत्र में पहुंचे |

सेक्टर मजिस्ट्रेट एएस राठोड़ ने मामले के बारे में बताया की सुचना के आधार पर कार्रवाई की गई है उन्होंने प्रकरण को जाँच में लेने की जानकारी देते हुए बताया की उनका दल इस प्रकरण की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेगा | अभी प्रारम्भिक जाँच हुई है विस्तृत जाँच के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी | बताया जाता है की जब्त टी-शर्ट पर पारस सकलेचा का चित्र और मिशन 2013 छपा हुआ है | 

मामले में इस संवाददाता ने निर्दलीय प्रत्याशी पारस सकलेचा का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे चर्चा नहीं हो सकी |

ज्ञातव्य है की चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में रतलाम पहले ही पुरे देश में चर्चित हुआ है | विगत विधानसभा के चुनाव को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शून्य घोषित किया था | यह मामला अभी भी सर्वोच्य न्यायालय में विचाराधीन है | इस मामले में पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक पारस सकलेचा के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार हिम्मत कोठारी ने विगत  चुनावी आमसभाओ में भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी|

अपुष्ट सूत्र बताते हैं की सूचनाकर्ता सलीम नामक युवक ने प्रारम्भिक जानकारी में टी शर्ट बांटने वाले दो युवकों के बारे में जानकारी दी है, एक चार पहिया वाहन में सवार इनमे से एक युवक घुंघराले बालो वाला बताया जाता है |