त्योहार का सीजन है। इस वक्त फूलों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल फूल आधे दाम में बिक रहे हैं। इससे व्यापारियों में निराशा है।
इस साल गेंदा फूल पिछले साल के मुकाबले आधी कीमतों में 10 से 12 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। पिछले साल नवरात्रि बाद यह 20 से 25 रुपए किलो तक बिका था। जिले में तीतरी, मुंदड़ी, डेलनपुर, कनेरी, आलनिया आदि गांवों में गेंदे का उत्पादन होता है। गेंदे में लेमन, ओरेंज और गोल्डन वैरायटी का उत्पादन किया जाता है।
गुलाब में तेजी, 50 से 60 रुपए किलो बिक रहा
जिले से गेंदे के फूल वडोदरा, सूरत, राजकोट, जयपुर, मुंबई, दिल्ली आदि शहरों में भेजे जाते हैं। वहीं इस बार गुलाब के फूलों में पिछले साल के मुकाबले तेजी बनी हुई है। पिछले साल 30 से 40 रुपए किलो के हिसाब से बिकने वाला गुलाब इस बार 50 से 60 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है। स्थानीय फूल मंडी के व्यापारी अशोक पटेल व धर्मेंद्र रेडा ने बताया गेंदों में कम कीमतों का प्रमुख कारण कमजोर ग्राहकी है। इस साल नवरात्रि में पानी गिरने का असर गेंदे की क्वालिटी पर भी पड़ा है। अब दीपावली पर भाव बढ़ने उम्मीद है।