इमालवा – रतलाम | पुलिस की तैयारियों के हिसाब से गुंडे – बदमाशो के लिए आगामी दिन भारी मुसीबत लेकर आने वाले है | संकेत है कि जिले में बदमाशो के होश उड़ाने के लिए पुलिस का गुंडा अभियान कभी भी शुरू हो सकता है | जिले भर के पुलिस थानों पर इन दिनों नए – पुराने बदमाशो के नाम और उनकी वर्तमान गतिविधियों का ब्योरा दर्ज किया जा रहा है |
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देशों के हिसाब से अभी तो पुलिस सिर्फ सूचियाँ बना रही है, लेकिन विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पुलिस अपने हिसाब से काम करना प्रारम्भ कर देगी |
हालांकि कहा तो यह जा रहा है की असामाजिक तत्व आगामी चुनाव में सिर न उठा सके, इसके लिए पुलिस सूचीबद्ध बदमाशों के रिकार्ड तलाश रही है | लेकिन सूत्र बताते है की पुलिस के निशाने पर वे गुंडे है,जिनके अच्छे खासे रिकार्ड है लेकिन राजनैतिक सरंक्षण के कारण उन पर अमूमन कार्रवाई नहीं हो पाती है |
मिली जानकारी के अनुसार सभी थानों को आदेशित किया गया है कि वे दस साल से जिले में सक्रिय शराब माफियाओं और गिरोह संचालित करने वाले लोगो पर विशेष निगाह रखे | इसी के साथ वाहन चोर, चेन लूटेरे, लूट के आरोपी, सूचीबद्ध बदमाश और ऎसे गुंडे जिनके खिलाफ तीन से अधिक मामले हैं की भी सूची तैयार करें।
बताया जा रहा है की इसके बाद जिला स्तर पर बदमाशों की सूची बनाई जाएगी,फिर पुलिस का अभियान शुरू होगा जिसमे बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर और रासुका जैसी कार्रवाई होगी। इसी के साथ कई बदमाशो के खोफ को कम करने के लिए उनके जुलुस तक निकल सकते है |