इस बार किसानों का रुझान गेहूं की फसल की तरफ ज्यादा है। अब तक जो बोवनी हुई है उसमें 60 फीसदी गेहूं है। यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। इससे रतलाम सहित पूरे प्रदेश में इस बार गेहूं के रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन की उम्मीद है।
रतलाम सहित पूरे प्रदेश में अब तक 101 लाख हेक्टेयर में रबी की बोवनी हो चुकी है। गेहूं का उत्पादन 2.30 लाख मीट्रिक टन पहुंचने की उम्मीद है। पिछले साल 2.25 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था। कृषि विभाग के अधिकारी भी अच्छी बोवनी के चलते इस बार बंपर उत्पादन होने की बात कह रहे हैं।
पिछले साल से ज्यादा बोवनी, मौसम अनुकूल
इस बार किसानों का रुझान गेहूं की तरफ ज्यादा है। इसका कारण बारिश अच्छी होना है। पूरे प्रदेश में यही स्थिति है और ज्यादातर किसान गेहूं की बोवनी ही कर रहे हैं। इसके बाद किसानों का रुझान चने की तरफ है। इससे चना का रकबा भी इस बार बढ़ा है। अभी बोवनी चल रही है। इससे यह आंकड़ा और बढ़ेगा। अभी तक मौसम भी फसलों के अनुकूल है। इससे इस बार गेहूं के रिकार्ड तोड़ उत्पादन की उम्मीद है। के. एस. खपेडिय़ा, उपसंचालक कृषि, रतलाम