प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर रतलाम में वकीलों ने की हडताल

0

इमालवा – रतलाम | राजस्थान में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में और सुरक्षा अधिनियम (प्रोटक्शन एक्ट) की मांग को लेकर रतलाम के अधिवक्ता सोमवार को हड़ताल पर रहे | इस हड़ताल के कारण न्यायालयीन कामकाज प्रभावित हुआ है।

बीते दिनों राजस्थान के जयपुर में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद देश भर के वकीलों ने सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है। इसी क्रम में सोमवार को रतलाम सहित राज्य के अन्य स्थानों के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं | रतलाम में हडताली वकीलों ने जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले हड़ताल की |

बार अध्यक्ष सुनील लाखोटिया और सचिव राजेश शर्मा के नेत्रत्व में अभिभाषको ने प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर निशा डामोर को सौपा |

हड़ताली वकीलों ने मांग की है कि उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा कानून (प्रोटेक्शन एक्ट) बनाया जाए, ताकि उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार न हो और वे सुरक्षित रहें । वकीलों की हड़ताल का असर न्यायालयी कामकाज पर साफ नजर आया। वकीलों के काम न करने से मामलों की सुनवाई की तारीख बढ़वाने के प्रयास किए जा रहे हैं।