फिर टल गया क्यू ट्रैक का उद्घाटन, अब जनवरी में होगा

0

क्यू ट्रैक का उद्घाटन एक बार फिर टल गया है। सांसद, रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड ने 28 दिसंबर को उद्घाटन करने की जुगत लगाई थी लेकिन तारीख तय होने से पहले ही कार्यक्रम आगे बढ़ गया। कारण रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के कार दुर्घटना में घायल होने को बताया जा रहा है। अब जनवरी में ही उद्घाटन होने के आसार है। संभावना यह भी है कि रेल राज्य मंत्री दिल्ली से बैठे-बैठे ही क्यू ट्रैक का उद्घाटन कर दें।

रेलवे ने इंदौर को सीधे नीमच, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से जोड़ने वाले क्यू ट्रैक से पहली अजमेर-इंदौर ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। सिर्फ रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने का इंतजार है, जो लंबा होता जा रहा है। सांसद सुधीर गुप्ता और सुमित्रा महाजन भी जल्द से जल्द क्यू ट्रैक को शुरू करने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन उद्घाटन को लेकर सामंजस्य नहीं बन पाने के कारण तारीख तय नहीं हो पा रही है।

रतलाम से धौंसवास तक के 5.7 किमी लंबे मीटर गेज क्यू ट्रैक को ब्रॉड गेज में बदलने के लिए रेलवे ने दिसंबर 2015 में काम शुरू किया था। जून में काम पूरा होने के बाद 20 जुलाई को सीआरएस ने निरीक्षण कर 27 जुलाई को एनओसी भी दे दी थी। रेल मंडल ने 5 अगस्त को पहली मालगाड़ी भी दौड़ा दी थी, जिसके बाद से मालगाडिय़ों की आवाजाही चालू है लेकिन यात्री गाड़ी अब तक नहीं चल पाई है।

जल्द कार्यक्रम तय होगा

प्रयास कर रहे हैं, शीघ्र ही क्यू ट्रैक का उदघाटन हो जाएगा। 28 दिसंबर को लेकर चर्चा चल रही थी। मंत्री सीधे दिल्ली से भी उद्घाटन कर सकते हैं। जल्द कार्यक्रम तय होगा। सुधीर गुप्ता, सांसद मंदसौर-नीमच

अभी तो रेलवे बोर्ड उत्तर प्रदेश में कुछ यात्री ट्रेनों का उद्घाटन करने की तैयारी में है। उसके बाद जनवरी में ही क्यू ट्रैक का उद्घाटन होने की उम्मीद है। बोर्ड से लगातार अपडेट लिया जा रहा है। नागेश नामजोशी, सदस्य-रेलवे यात्री सुविधा समिति