फोरलेन पर हादसा बस – ट्रक की टक्कर में 6 की मौत 42 घायल

0

रतलाम – इमालवा | रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम माननखेड़ा एवं ढोढर के मध्य एक यात्री बस और ट्रक की भिडंत में 6 लोगो की मौत और 42 घायल हो गए | मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दुरी पर रतलाम – नीमच मार्ग स्थित टोलनाके के समीप घटित यह हादसा तड़के साढ़े तीन से चार बजे के मध्य घटित हुआ | दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर कोच बस क्र.आरजे – 23 पीए 2712 पीछे से ट्रक क्र. एमपी 14/ जेए 0510 से जा टकराई | बस सीकर ( राजस्थान ) से महाराष्ट्र के नासिक जा रही थी | बस की रफ़्तार तेज थी जिससे बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | दुर्घटना में बस चालक सह चालक एवं क्लीनर सहित तीन अन्य यात्रियों की मौत हो गई | 

जावरा के एसडीओपी केके व्यास के अनुसार ग्राम माननखेड़ा के समीप टोलनाके से कुछ दुरी पर मंदसौर से रतलाम की और जा रहे सीमेंट से भरे ट्रक को पीछे से प्रिया ट्रेवल्स नासिक की बस ने टक्कर मार दी | दुर्घटना में बस चालक महेंद्र पिता जगदीश मीणा निवासी ग्राम किलोरी जिला झुंझनु राजस्थान, सहचालक किशोर पिता जग्गुसिंह निवासी चुरू राजस्थान , क्लीनर रमेश पिता सुलतान सिंह निवासी झुंझनु सहित यात्री डॉ श्याम देशमुख निवासी जलगाँव , रतलाम जिले के ग्राम पिपलिया जोधा का संतोष दमामी एवं सीकर राजस्थान का मुकेश पिता गोकुल चंद है | बाकी घायलों में से 21 को जावरा के शासकीय चिकित्सालय और 21 को रतलाम के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है |
कलेक्टर रतलाम डॉ संजय गोयल ने तात्कालिक सहायता के अंतर्गत मृतकों को 15 हज़ार एवं घायलों को 5-5 हज़ार की सहायता प्रदान की है |