इमालवा-रतलाम। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े भी वारदात करने से नहीं डर रहे हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक पावर हाउस रोड पर स्थित देवप्रस्थ अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित आर्ट एंड साइंस कॉलेज की महिला प्रोफेसर के सूने फ्लेट में नकूचा तोड़कर घुस गया। इसी बीच प्रोफेसर पहुंची अंदर से दरवाजा बंद मिला।
वे पड़ोसी के घर पहुंची और वापस आई तो चोर दरवाजा खोलकर अंदर के कमरे में जाकर दरवाजे के पीछे छिप गया। प्रोफेसर ने पकड़कर शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने युवक की पटाई की। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंचे और युवक को पकड़कर स्टेशन थाने ले गए। युवक के पास से करीब 74 हजार रुपए कीमत के सोने के जेवर व डायमंड लगी एक घड़ी बरामद की गई। आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट के 405 नम्बर फ्लेट निवासी इतिहास की प्रोफेसर डॉ. नमिता आर्य सुबह करीब सवा दस बजे ताला लगाकर कॉलेज गई थी। दोपहर में एक युवक नकूचा तोड़कर उनके फ्लेट में घुस गया। उसने अलमारियों को खोलकर सामान बिखेरा और जेवर व घड़ी लेकर भागने की तैयारी में ही थी। इसी बीच दोपहर 2.10 बजे डॉ. आर्य फ्लेट पर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था।
वे समझी कोई मेहमान आए होंगे और एक चॉबी पास में प्रदीप बिसानी के यहां रहती है, उनसे लेकर अंदर बैठे होगे। वे श्री बिसानी के घर पहुंची और पूछा कि उनके यहां कोई मेहमान आए हैं क्या? उन्होंने कहा नहीं। प्रोफेसर के आने का आभाष होकर युवक ने अंदर से दरवाजा खोला और एक कमरे में जाकर छिप गया। ताकि दरवाजा खुलने पर वह चकमा देकर भाग जाए। डॉ. आर्य व अन्य लोग पहुंचे तो दूसरी बार दरवाजा खुला मिला।
वे अंदर गए तभी युवक पर नजर पड़ी तो उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मी फ्लेट पर पहुंचे और युवक को पकड़कर थाने ले गए। उसने अपना नाम राहूल बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी राहूल के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उसके पास से सोने की दो अंगूठी, एक प्लेटिनम की चेन, एक डायमंड लगी घड़ी व अन्य जेवर जब्त किए गए हैं। उसके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पहले पता गलत बताया
फ्लेट में पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राहुल निवासी ग्राम गड़ी भूतपाड़ा थाना बाजना बताया। उसने झूठ बोलते हुए कहा कि वह नल फिटिंग करने का काम करता है और इसी काम के लिए आया था। उससे पूछा कि नल फिटिंग के उपकरण कहां हैं तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बादज पुलिस ने थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ कि उसने अपना नाम राहूल पिता वारजी (19) निवासी ग्राम बजरंगगढ़ थाना रावटी हालमुकाम सेजावता बताया।
अनिल झालानी ने बुलाया था
चौकीदार पूजा ने राहुल को ऊपर जाते समय रोककर पूछा था कि कहां जा रहे हैं तो उसने कहा कि प्रथम मंजिल पर अनिल झालानी (कांग्रेस नेता) के फ्लेट में जा रहा हूं उन्होंने बुलाया है। पूजा ने कहा कि दूसरी तरफ से रास्ता हैं, उधर से जाओ तो उसने कहा कि उसे बड़े चढ़ाव वाले रास्ते से आने के लिए कहा है। इसके बाद वह चौथी मंजिल पर डॉ. आर्य के फ्लेट में पहुंच गया था।