रतलाम के कारोबारी गौरव अजमेरा को 50 लाख रुपए के साथ जयपुर में पकड़ा

0

रतलाम के अजमेरा स्टील्स के संचालक गौरव अजमेरा को एटीएस ने दुर्गापुरा (जयपुर) रेलवे स्टेशन पर 50 लाख रुपए के साथ पकड़ा। वे बहन और कर्मचारी के साथ रुपए लेकर जयपुर में ज्वैलरी और सोना खरीदने गए थे। जयपुर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी तीनों से पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गौरव अजमेरा, उनकी चचेरी बहन भावी अजमेरा और कर्मचारी दिलीप कुमार मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन से सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचे। सूचना पर एटीएस की टीम ने रेलवे स्टेशन पर तलाशी ली। उनके दो सूटकेस में 50 लाख रुपए मिले। एटीएस ने तीनों को जीआरपी को सौंप दिया और ब्लैक मनी की आशंका में जीआरपी ने पूछताछ के लिए इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुला लिया।

गौरव अजमेरा ने इनकम टैक्स अधिकारियों को जानकारी दी कि वे सोना और ज्वैलरी खरीदने के लिए जयपुर आए हैं। एटीएस के एसपी विकास कुमार ने बताया कि मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में रतलाम से कुछ व्यापारियों द्वारा ब्लैकमनी जयपुर लाने और उसके बदले सोना व ज्वैलरी खरीदने की सूचना मिली थी इसी आधार पर कार्रवाई की।

राजनीतिक संपर्क भी:

अजमेरा परिवार के राजनीतिक संबंध भी अच्छे हैं। मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश की राजनीितक पृष्ठभूमि से जुड़े भाजपा-कांग्रेस और जनता दल के कई नेता इनके घर आते-जाते रहे हैं। अजमेरा परिवार की शहर में सबसे बड़ी फर्म है। भाइयों के साथ गौरव अजमेरा भी फैक्ट्री का काम संभालते हैं। हाल ही के दिनों में इस परिवार ने लोकेंद्र टॉकीज के पास गोल्डन नेस्ट के नाम से मल्टियां बनाई हैं। दीपावली के दौरान ही इनकी बुकिंग की गई।