व्यापारियों के बीच झूमाझटकी

0

इमालवा-रतलाम। महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में गुरुवार दोपहर चने की नीलामी के दौरान दो व्यापारियों के बीच विवाद के बाद झूमाझटकी हो गई। अन्य व्यापारियों ने समझाइश देकर मामला शांत किया। विवाद के चलते करीब चालीस मिनट तक नीलामी रुकी रही।

प्रत्यशदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे चने की नीलामी में व्यापारी बोली लगा रहे थे। इसी दौरान राम ट्रेडिंग फर्म के राधेश्याम मूंदड़ा व कमलेश सुजानमल फर्म के सुजानमल जैन के बीच जमकर तकरार हुई और झूमाझटकी होने लगी। झूमाझटकी में कमलेश सुजानमल जैन फर्म के कमलेश जैन का शर्ट फट गया और राम ट्रेडिंग फर्म के मूंदड़ा का चश्मा टूट गया। हंगामे की स्थिति बनने पर नीलामी रोक दी गई। मंडी इंस्पेक्टर ने व्यापारियों से चर्चा कर नीलामी प्रारंभ कराई।-निप्र

नीलामी में भाग नहीं लेंगे

मूंदड़ा ने सालाखेड़ी पुलिस चौकी व मंडी सचिव को शिकायत कर मांग की है कि सुजानमल जैन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो शुक्रवार को नीलामी में भाग नहीं लेंगे।शिकायत पर अन्य व्यापारियों के भी हस्ताक्षर हैं। इधर जैन ने भी पुलिस व मंडी प्रशासन को लिखित शिकायत की है। मंडी सचिव आरएन सिलावट ने बताया कि मूंदड़ा की शिकायत मिली है। कमलेश सुजानमल जैन फर्म को नोटिस देकर मामले का निराकरण किया जाएगा।

…तो 24 से मंडी करेंगे बंद

 कृषि उपज मंडी में किसानों का अनाज बिखेरने की समस्या का हल नहीं होने पर मंडी बंद करने की चेतावनी किसानों ने दी है। किसान नेता डीपी धाकड़ व अन्य किसानों ने मंडी प्रशासन को अवगत कराया है कि समस्या का निराकरण नहीं होने पर 24 नवंबर से किसान उपज लेकर नहीं आएंगे और मंडी बंद कराई जाएगी। उधर मंडी प्रशासन का कहना है कि हम्मालों को पल्ली बिछाकर ही उपज तौलने के निर्देश दिए हैं।

दो दिन पहले धाकड़ के साथ किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अवगत कराया था कि तुलाई के समय हम्मालों व तुलावटियों द्वारा जानबूझकर अनाज बिखेर दिया जाता है। तुलाई खत्म होने पर उनके ही साथी झाड़ू लगाकर अनाज जमा कर लेते हैं। इस प्रकार किसानों को पांच से दस किलो अनाज का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 10 नवंबर को मंडी सचिव व अन्य लोगों के सामने एक किसान का बिखरा अनाज एकत्र कर तोलने पर करीब पौने छह किलो निकला था। किसानों ने आवाज उठाई तो हम्मालों, तुलावटियों व व्यापारियों ने अपनी चोरी छिपाने के लिए मंडी बंद करा दी। लहसुन-प्याज नीलाम मंडी में किसानों को फसल रखने के लिए शेड भी खाली नहीं मिलता है और व्यापारी कब्जा जमाए रहते हैं। -निप्र

हम्मालों को दिए निर्देश

गुरुवार को हम्मालों के मुखियाओं की बैठक लेकर उन्हें पल्ली बिछाकर अनाज तौलने के निर्देश दिए हैं। तुलावटियों को भी निर्देशित किया गया है कि जब तक पल्ली नहीं बिछाई जाए, तौल प्रारंभ न करें। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

-आरएन सिलावट, सचिव कृषि उपज मंडी

व्यापारियों का लेना-देना नहीं

तौल हम्माल व तुलावटियों द्वारा कराया जाता है। व्यापारियों पर लगाए आरोप झूठे हैं। बिखरा माल किसानों का ही है, वे अंत में उठाकर अपने माल में मिलाएं। जो उन्हें रोके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

-मनोज जैन, व्यापारी प्रतिनिधि, कृषि उपज मंडी समिति

कर रहे निर्देशों का पालन

हम्माल व तुलावटी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। पल्ली बिछाकर उपज तौली जा रही है। कई बार किसान ट्राली तौल कांटे से दूर खड़ी करता है। जो अनाज बिखरता है उसे अंत में अंतिम बोरी के साथ तौलते हैं।

-सुरेंद्रसिंह भाटी, हम्माल-तुलैया प्रतिनिधि, कृषि उपज मंडी समिति