सफाई नहीं होने पर यात्रियों ने रोकी हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस

0

इमालवा-रतलाम। हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में पानी और सफाई नहीं होने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। करीब 20 मिनट तक यात्रियों के हंगामे के बाद सफाई होने पर ट्रेन रवाना की जा सकी। घटना सुबह करीब 1130 बजे की है।

ट्रेन के रतलाम पहुंचने पर थर्ड एसी कोच के यात्रियों ने सफाई नहीं होने और पानी खत्म होने की सूचना जिम्मेदारों को दी। ठहराव के बाद ट्रेन में सफाई और कोचों में पानी भरने का जिम्मा सीएनडब्ल्यू विभाग का है। ट्रेन के ठहराव के दौरान पानी व सफाई को लेकर कोई नहीं आया। समय होने पर ट्रेन चल दी। इस पर आक्रोशित यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इसके बाद सफाई कराई गई और 11.58 बजे ट्रेन स्टेशन से रवाना हो सकी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने कहा कि मामले में पूछताछ की जाएगी।

यात्रियों को भड़काने का आरोप

आए दिन हो रही चेन पुलिंग को लेकर स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मुंबई के टीटीई पर यात्रियों को भड़काने के आरोप लगाए जा रहे हैं। उनके मुताबिक कोच में सफाई नहीं होने पर टीटीई यात्रियों से कहते हुए चेन पुलिंग कराते हैं।

सप्ताह में तीसरी बार चेन पुलिंग

इस सप्ताह स्टेशन पर चेन पुलिंग की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 2 नवंबर को 22910 पुरी-वलवाड़ एक्सपे्रस के एसी कोच बी-2 में गंदगी को लेकर टीटीई ने चेन पुलिंग कर दी थी। बार-बार चेन पुलिंग होने के बाद टीटीई और टीएक्सआर के बीच नोंकझोंक भी हुई। 5 नवंबर को 15636 गोवाहाटी-ओखा एक्सपे्रस के एस-6 कोच में टॉयलेट गंदा होने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी थी।