शहर के तीनों कॅालेज की समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टोरेट पहुंचकर एसडीएम सुनील झा को ज्ञापन दिया। आर्ट्स एंड साइंस कॅालेज, गर्ल्स कॅालेज और कॉमर्स कॉलेज की समस्याओं को रखा गया।
मंगलवार दोपहर 1 बजे आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज से एबीवीपी कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंचे,यहां एसडीएम सुनील झा को ज्ञापन दिया । 15 दिन में मांगों का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिला संगठन मंत्री उपेंद्रसिंह तोमर, एसएफडी प्रमुख जगदीश पाटीदार, नगर मंत्री राजकुमार भाटी, सह मंत्री हेमंत बागड़ी, आदि मौजूद थीं।