ईको टूरिज्म पार्क धोलावड़ अगले साल नए ही रूप में नजर आएगा। पार्क के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने के बाद अब प्रशासन ने पार्क के विस्तार की प्लानिंग की है। पार्क क्षेत्र में ही नया गार्डन, बच्चों के लिए झूले-चकरी लगाने के साथ भोपाल की बड़ी झील की तर्ज पर क्रूज भी चलाया जाएगा। कलेक्टर की पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव से इस प्लान पर चर्चा के बाद जिलास्तर से प्लानिंग भोपाल भेजी गई है।
धोलावड़ डेम सिंचाई विभाग की प्रॉपर्टी है, यहां सड़क और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण इसी विभाग के मद से किया गया है। इसके अलावा ईको टूरिज्म पार्क में रतलाम पर्यटन विकास परिषद ने भी करीब 40 लाख रुपए खर्च किए हैं। पर्यटन विभाग और ईको टूरिज्म बोर्ड से जिले को यह राशि मिली। ईको टूरिज्म पार्क को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए जिलास्तर पर ही करीब 3 करोड़ रुपए खर्च की प्लानिंग की गई है। इस प्लानिंग को भोपाल भेजकर शासन से राशि जारी करने का आग्रह किया है। रकम मिलने में दिक्कत इसलिए नहीं है क्योंकि पर्यटन विकास के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद रतलाम जिले को 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं।
वाटर स्पोर्ट्स के और संसाधन बढ़ेंगे
ईको टूरिज्म पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए 2-2 झूले, चकरी और फिसलपट्टियां लगेंगी। टर्टल जेटी के पास खाली पड़ी जमीन पर गार्डन विकसित होगा। वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में क्रूज शामिल होगा, इसके अलावा वाटर स्पोर्ट्स के और भी संसाधन बढ़ाए जाएंगे। पर्यटन विकास परिषद सचिव एस.कुमार ने बताया क्रूज के लिए अभी भोपाल स्तर पर बात की है। हमारी कोशिश है कि अगले वित्तीय वर्ष में पार्क के लिए पहले से घोषित राशि हमें मिल सके।