गैस कनेक्शन के बाद अब सभी बैंक अकाउंट आधार से जुड़ेंगे। बैंकें इसके लिए विशेष शिविर लगाएंगी। सेलरी अकाउंट वालों के साथ सभी अकाउंट आधार से जोड़े जाएंगे। अब तक 60 फीसदी अकाउंट आधार से जुड़ चुके हैं। जल्द यह आंकड़ा 100 फीसदी होगा।
सरकार ने सभी बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने का फैसला लिया है। बैंकों को आदेश जारी कर कहा कि जितने भी अकाउंट बैंक में हैं, उन सभी को 31 दिसंबर तक आधार से जोड़ा जाए। इसके लिए विशेष शिविर लगाए जाएं। बैंकों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बैंकें शहर में अकाउंट को आधार से जोड़ेंगी, वहीं गांवों में पंचायत स्तर पर शिविर लगाएगी।
लीड बैंक प्रबंधक के.के. सक्सेना ने बताया बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ना है। इसमें ग्राम पंचायत स्तर तक शिविर लगाना है। शिविर में सभी ग्राहकों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक करने का काम किया जाएगा। सभी बैंकों को शिविर लगाने के आदेश दिए हैं।
ऐसे जुड़ेेंगे आधार से खाते
ग्राहक को शिविर में पहुंचकर आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ बैंक अकाउंट नंबर देना होगा। इसके बाद वह आधार से लिंक हो जाएगा।
आधार से जुड़वाने पर लाभ
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने पर ई-बैंकिंग से इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं।
गैस सब्सिडी सही खाते में आएगी।
आने वाले दिनों में आधार से लेन-देन होने पर आसानी होगी।
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर ढूंढने में आसानी।
सेंट्रल बैंक ने 17 शिविर लगाए
अकाउंट को आधार से जोड़ने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शिविर लगा रही है। अब तक 17 शिविर लगाए जा चुके हैं। 500 से ज्यादा अकाउंट लिंक किए जा चुके है। बैंकें 31 दिसंबर तक शिविर लगाएगी। वित्तीय साक्षरता प्रभारी हिम्मत गेलड़ा ने बताया ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक कराएं।