धोलावाड़ में लोगों के उत्साह तथा उमंग से भरपूर रहा रविवार का दिन

0

जिला प्रशासन द्वारा इको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ में आयोजित किए जा रहे पर्यटन महोत्सव की चहल-पहल रविवार के दिन और ज्यादा संख्या में देखी गई। रविवार को भरपूर उमंग और उत्साह के साथ लोगों ने धोलावाड़ में बोटिंग का आनंद लिया। बड़े और बच्चे अन्य गतिविधियों में भी खुशियों के साथ सम्मिलित हुए।

बोटिंग के अलावा वॉटर स्कूटर, तीरंदाजी, साइकिलिंग, मंकी क्रॉल जैसी गतिविधियों में भी बड़ी संख्या में लोग खास तौर पर बच्चे सम्मिलित हुए। धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव आगामी 5 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक दिवस रतलाम से धोलावाड़ तक के रास्ते पर प्रकृति प्रेमियों और रोमांच के एहसास के लिए धोलावाड़ जाने वाले लोगों के वाहन सतत पूरे रास्ते देखे जा सकते हैं। लोग सपरिवार धोलावाड़ जाकर धोलावाड़ की मनोरम वादियों में आनंद उठा रहे हैं, अपने मन मस्तिष्क को तरोताजा भी कर रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्चों के लिए प्ले जोन बनाया

धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव में आने वाले बच्चों के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्ले जोन बनाया जाकर बच्चों के लिए खेल-खिलौने, झूले उपलब्ध कराएं गए हैं। जिसका आनंद यहां आने वाले छोटे-छोटे बच्चे उठा रहे हैं। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने रविवार को धोलावाड़ में विभागीय कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर प्ले जोन तैयार करवाया। उनके द्वारा झूले लगवाए और बच्चों की खेल सामग्री व्यवस्थित रूप से रखी गई।