निरोगी काया अभियान में सकारात्मक कार्य कर उपलब्धि बढाएं- अपर कलेक्टर श्रीमति जमुना भिडे

0

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम के न्यू कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निरोगी काया अभियान के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि जिले में कार्यक्रम में अपेक्षित उपलब्धि नहीं हो पा रही है। एडीएम श्रीमति जमुना भिडे ने निर्देशित किया कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की जांच की जाए हाई ब्ल्ड प्रेशर एवं डायविटीज के मरीजों का उपचार एवं परामर्श दिया जाए। मरीजों को अस्पतालों में बैठने की उचित व्यवस्था की जाए सभी चिकित्सक कार्यक्रम की उपलब्धियों की नियमित मानिटरिंग करें एवं टीम बनाकर उपलब्धि बढाई जाए।

चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों की जानकारी साफटवेयर पर अपलोड करने में समय लगता है और मरीज इतने समय रूकते नहीं है। एडीएम ने निर्देशित किया कि चिकित्सक रजिस्टर में जानकारी भरकर रख लें एवं मरीज के उपचार एवं हिस्ट्री रिकार्ड में संधारित कर बाद में आनलाईन प्रविष्टि कर ली जाए। एडीएम ने कार्यक्रम की उपलब्धियों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी टीएल में कार्यक्रम की पुनः समीक्षा की जाएगी अतः सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी सकारात्मक रूप से कार्य कर उपलब्धि बढाऐं जिन क्षेत्रों में काम कम हुआ है कारणों की पहचान कर योजनाबद्व रूप से कार्य करें, ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर कार्य करें ताकि एक साथ मरीजों को सेवा दी जा सके।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। इन केन्द्रों के लोगों का पारिवारिक सर्वे कर बीपी, शुगर एवं कैंसर की आशंका वाले मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है और इन मरीजों की चिकित्सीय स्थिति पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। ताकि मरीजों की पहचान कर उपचार एवं अन्य सेवाएं प्रदान की जा सके। बैठक में डीएचओ डॉ. जीआर गौड, डीआईओ डॉ. वर्षा कुरील एवं बीएमओ, चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।