महिलाएं बालिकाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान

0

राष्ट्रीय स्तर पर किशोरी स्वास्थ्य के लिए कार्यरत संगिनी सहेली ट्रस्ट के सौजन्य से महिला बाल विकास विभाग द्वारा कोरोना संबधी सावधानियां रखते हुए जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अपने उद्बोधन में महिलाओं और बालिकाओं से कहा कि वे अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें, अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन, साफ-सफाई और सही दिनचर्या अपनाएं। उन्होंने कोरोना से बचाओ संबंधित जानकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के संकटकाल में समझदारी से काम लेना है, घर से बाहर जरूरत पड़ने पर ही निकला जाए। हाथों को बार-बार सेनीटाइज करें, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही पौष्टिक आहार लेते हुए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी करें।

कार्यशाला में उपस्थित विभागीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रमुख मुद्दों तथा उससे जुड़ी भ्रांतियां, एनीमिया दुष्प्रभाव, स्वच्छता, बाल शोषण एवं कोविड-19 से बचाव आदि मुद्दों पर समझाईश दी गई। स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से कार्यशाला में उपस्थित सभी महिलाओं, बालिकाओं की स्क्रीनिंग एवं हीमोग्लोबिन जांच कराई गई। सही पोषण एवं कोरोना संबंधित क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसके विजेताओं को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पुरस्कृत किया। मासिक धर्म, प्रबंधन एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए संगिनी सहेली ट्रस्ट के सौजन्य से उपस्थित सभी किशोरियों, महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटे गए। संचालन परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन ने किया। वक्ताओं में सुश्री भावना अरोड़ा, श्रीमती अर्चना माहोर, श्रीमती अंकिता भीड़ोदिया एवं श्रीमती चेतना गहलोत मौजूद रहे।