समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में अधिकाधिक रूप से जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जाए। इस योजना में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 2 करोड रुपए से भी ऊपर वित्त पोषण किया जाता है। बताया गया कि उक्त योजना में कस्टम हायरिंग तथा जेसीबी मशीन क्रय करने के लिए भी वित्त पोषित किया जाता है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने आर्थिक कल्याण योजना में एक भी प्रकरण नहीं बनने पर पिछड़ा वर्ग विभाग के अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि आगामी 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में केरियर फेयर आयोजित किया जाएगा। इसमें युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, कई कंपनियां सम्मिलित होंगी। कलेक्टर ने केरियर फेयर का अधिकाधिक लाभ जिले के युवाओं को दिलाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने अनुभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में केरियर फेयर का सघन प्रचार-प्रसार करें। इसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी, शासकीय विभाग अपने स्टाल लगाएंगे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया कि वे उनके छात्रावासीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर आयोजन के लिए शेड्यूल तैयार करें, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कलेक्टर ने जिले के पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण केंद्र स्थापनाओं के संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए जिला खाद्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि 15 जनवरी पेट्रोल पंप में प्रदूषण नियंत्रण केंद्र की स्थापना की अंतिम तिथि है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि आगामी 24 तथा 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर खादी की एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। कलेक्टर द्वारा प्रदर्शनी आयोजन के लिए शहर में स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।