लाडली बहना योजना में आवेदन भरवाने की कार्रवाईउत्सवी माहौल में की जाए- कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

0

गरीब बहनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लाडली बहना योजना लागू की गई है। इस योजना के आवेदन भरवाने की कार्रवाई तथा अन्य गतिविधियां उत्सवी माहौल में की जाना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जिसका क्रियान्वयन सफलतम रूप में सुनिश्चित करना है। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में सभी बहनों के प्रपत्र भरवाने, बैंक खातों को आधार से लिंक करवाने, 23 वर्ष से 60 वर्ष आयु की महिलाओं की ईकेवाईसी करवाने, योजना में प्रतिदिन के सर्वे की जानकारी गूगल शीट पर दर्ज करने, अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ करना है जिससे कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। लाडली बहना योजना के संबंध में कलेक्टर ने सभी संसाधनों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैंक में डीबीटी इनेबल्ड खाते खुलवाने, समग्र आईडी में सुधार करवाने के लिए भी एसडीएम, जनपदों के सीईओ की जिम्मेदारी निर्धारित की।बैठक में जनजाति कार्य विभाग के तहत अंतर जाति विवाह प्रकरणों की समीक्षा में बताया गया कि 9 प्रकरणों में संबंधित जोड़े को राशि दी जाना बाकी है। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्त प्रकरणों का निराकरण बगैर देरी किए करने के निर्देश दिए।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपसंचालक मत्स्य तथा एसडीओ फॉरेस्ट का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा उपसंचालक उद्यानिकी को शोकाज नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। श्रम विभाग को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन में 75 प्रतिशत वेटेज प्राप्त नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। जनसुनवाई के लंबित शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की गई। स्कूल शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों को प्राप्त मरम्मत की राशि के उपयोग का सत्यापन के निर्देश सभी एसडीएम तहसीलदार को दिए गए।