गर्मी बढ़ते ही शहर में पानी की किल्लत और इसे लेकर तनातनी होने लगी है। शुक्रवार को गोशाला टंकी के 12 क्षेत्रों के रहवासियों को सुबह की बजाय शाम को पानी मिला। टाटानगर बुद्धेश्वर रोड पर कम दबाव से सप्लाई होने का कारण बताते हुए नए नल कनेक्शन को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। शहर के 20 से ज्यादा बाहरी इलाकों के रहवासियों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने 81 लाख रुपए खर्च कर टैंकरों से पानी पहुंचाने की तैयारी की है। नगर निगम कोशिश कर रहा है लेकिन पुरानी पाइप लाइन दम नहीं भर पा रही है तो नई ठीक से काम नहीं कर रही। धोलावड़ में पानी तो बहुत है लेकिन निगम के पास शहर तक पर्याप्त पानी पहुंचाने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में पानी को लेकर परेशानी और बढ़ सकती है।
इधर गोशाला टंकी से सप्लाई वाले धानमंडी, डालूमोदी बाजार, चौमुखी पुल, हाट रोड, मोमिनपुरा सहित 12 क्षेत्रों के रहवासियों को शुक्रवार को सुबह की जगह शाम को पानी मिला। आबकारी चौराहे के पास निगम की पाइप लाइन मोबाइल कंपनी की केबल डालने वाली मशीन ने फोड़ दी थी, जो शुक्रवार शाम को ठीक हो पाई। शेड्यूल के अनुसार सुबह पानी सप्लाई होना था, जो नहीं हो पाया। लोग दिनभर परेशान रहे। शाम को नल आए लेकिन थोड़ी ही देर में बंद हो गए। हालांकि निगम ने वाल्व बंद करके गोशाला टंकी के दूसरे क्षेत्रों में सुबह ही पानी सप्लाई कर दिया था। इसके बाद दिनभर जोन प्रभारी नीरज यादव, भेरूलाल राठौड़ और इंजीनियर एमके जैन ने पाइप लाइन दुरुस्त करवाई और शाम 5 बजे पानी सप्लाई करवाया।
अब 81 लाख में टैंकरों से बंटेगा पानी
शहर के बाहरी और पाइप लाइन विहीन क्षेत्रों तक निगम 81 लाख खर्च कर टैंकरों से पानी पहुंचाएगा। पार्षदों की शिकायतों के बाद जलप्रदाय विभाग ने तैयारी की है। 1 अप्रैल से टैंकर शुरू होंगे। टेंडर खुल चुके हैं, अब एमआईसी में दर स्वीकृति बाकी है। पानी परिवहन पर जोन एक के वार्ड 1 से 25 तक में 48 लाख जबकि जोन 2 के वार्ड 26 से 49 में 33 लाख खर्च होंगे। टैंकरों से पानी सप्लाई का जिम्मा जोन एक में सुपर ट्रांसपोर्ट रतलाम और जोन दो में एके ट्रांसपोर्ट इंदौर ने लिया है। रहवासियों की संख्या के आधार पर क्षेत्रों में 12000 और 15000 लीटर के टैंकर भेजे जाएंगे।
शहरवासियों को दिक्कत नहीं आने देंगे- निगमायुक्त
निगम आयुक्त एसके सिंह ने बताया जलप्रदाय व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। लीकेज और टूटी पाइप लाइन को प्राथमिकता से ठीक कराया जा रहा है। पानी परिवहन के टेंडर भी हो चुके हैं। शहरवासियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
शुक्रवार सुबह टाटानगर बुद्धेश्वर रोड पर जनसहयोग से डाली गई पाइप लाइन से कनेक्शन करने को लेकर विवाद हो गया। नगर निगम के कर्मचारी श्रीपाल मूणत के यहां नल कनेक्शन के लिए खुदाई कर रहे थे। यह देख गली नंबर चार के रहवासी दिलीप राज पंवार, कैलाश चौधरी, बलराम सोनी, भेरूलाल सहित अन्य ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था पहले प्रेशर कम आता था रुपए जुटाकर जनभागीदारी से पाइप लाइन डलवाई थी। नए कनेक्शन होने पर फिर वही समस्या आ जाएगी। विरोध देख निगम कर्मचारी चले गए। उधर मूणत ने बताया निगम की अनुमति थी। विरोधी जैन स्कूल तरफ से कनेक्शन लेने का कह रहे हैं। पहले वहीं था, पानी नहीं आता था इसलिए नया कनेक्शन ले रहा था। अब 200 फीट दूर से लेना पड़ेगा। सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत करूंगा।