शहर की तीन बड़ी सुविधाओं के लिए राज्य सरकार के बजट से 413 करोड़ रुपए मिले हैं। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में शहर के बायपास रोड और सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को शामिल कर लिया है। बजट में रतलाम मेडिकल कॉलेज के लिए भी 340 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 25 करोड़ रुपए मेडिकल कॉलेज की मशीनरी और अन्य उपकरण खरीदने के लिए दिए गए हैं।
शहर विधायक व उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग चैतन्य काश्यप ने बताया प्रदेश सरकार के बजट से रतलाम शहर को 3 अहम सौगात मिली है, जिनमें सुभाष नगर ब्रिज और बायपास नए हैं। सरकार अगले वर्ष मेडिकल कॉलेज शुरू करना चाहती है लिहाजा कॉलेज संबंधी पूरी रकम का इंतजाम भी इस वर्ष बजट में कर लिया गया है।
राज्य सरकार का टारगेट रतलाम में 2018 में मेडिकल कॉलेज की पहली बैच शुरू करने का है। इसी टारगेट को ध्यान में रखते हुए बजट में मेडिकल कॉलेज के लिए 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस रकम में से ठेकेदार फर्म को निर्माण के लिए 211 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा 25 करोड़ रुपए उपकरणों पर खर्च होंगे, शेष रकम फर्नीचर, स्टाफ नियुक्ति व अन्य संसाधन जुटाने पर खर्च की जाएगी।
सुभाषनगर रेलवे फाटक पर खत्म होगा इंतजार
- सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए बजट में 23 करोड़ 27 लाख 26 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है।
- ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर होगी और 760 मीटर लंबा बनेगा।
- निर्माण के लिए सड़क को 75 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। दोनों ओर 5-5 मीटर सर्विस लेन होगा।
- फिलहाल क्राॅसिंग पर सड़क की चौड़ाई 40 फीट है, प्रशासन ने यहां 110 मकान चिन्हित किए हैं जिन्हें हटाया जाना है।
- जो निर्माण हटेंगे, उनमें 85 नीजि, 15 एक साल के पट्टे वाले और 10 सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है।
- फिलहाल औसत 10 मिनिट में एक बार रेलवे फाटक बंद होता है और लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।
- बंजली से बाजना, झाबुआ रोड होते हुए मांगरोल फंटे तक बायपास की कुल लंबाई 19.20 किलोमीटर रहेगी।
- बंजली से शुरू नलकुई, जुलवानिया, बरोठमाता मंदिर, खेतलपुर, सागोद, इसरथुनी, कनेरी, मथुरी, नमकीन क्लस्टर के पीछे से होता हुआ यह रोड फोरलेन पर मांगरोल फंटे पर मिलेगा।
- सड़क 7 मीटर (टू लेन) चौड़ाई की होगी और डामर से बनेगी।
- कुल लागत 4796.07 लाख रुपए है, जिसमें निर्माण पर 2963.23 लाख रुपए खर्च होंगे।
- सड़क की कुल लंबाई के लगभग 70 प्रतिशत हिस्से में जमीन अधिग्रहित करना होगी, इस पर 1832.84 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
- कुल 4790.07 लाख के इस प्रोजेक्ट के लिए बजट में 2600 लाख(26 करोड़) रुपए मंजूर किए गए हैं। शेष रकम अगले बजट में मिलने की उम्मीद है।
बायपास पर 38 पुल-पुलिया प्रस्तावित किए गए हैं, सागोद रोड पर रेलवे ओवरब्रिज भी बनेगा।
बंजली से सेजावता के बीच पहले से बायपास बना है, नए बायपास बनने के बाद फोरलेन पर सेजावता से फोरलेन पर ही मांगरोल को मिलाने वाली सड़क तैयार हो जाएगी, यानी बायपास के रास्ते पूरे शहर की परिक्रमा की जा सकेगी।