रतलाम | पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शहरवासी रविवार को साइकिल चलाएंगे। रतलाम स्वच्छता समिति की चौथी साइकिल रैली 24 जनवरी को सुबह 9 बजे डालू मोदी बाजार से शुरू होगी। यह शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। इसमें स्कूली स्टूडेंट, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, खेल संगठन और प्रशासनिक अधिकारी साइकिल चलाएंगे। समिति के अनोखीलाल कटारिया ने बताया मुख्य अतिथि महापौर डॉ. सुनीता यार्दे होंगी। अध्यक्षता ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर करेंगे। विशेष अतिथि गुस्ताद अंकलेसरिया होगे।
यहां से गुजरेगी
डालूमोदी बाजार से शुरू होकर खेरादीवास, घास बाजार, चांदनीचौक, बाजना बस स्टैंड, गोशाला रोड, हरदेव लाला की पीपली, रानीजी का मंदिर, लोकेंद्र टॉकीज रोड, दो बत्ती, छत्री पुल, नगर निगम, कॉलेज रोड होते हुए पुन: डालूमोदी बाजार पहुंचेगी।