स्टेशन क्षेत्र का पर्यावरण सुधारने के लिए पश्चिम रेलवे के सभी ए-वन और ए श्रेणी के स्टेशनों पर एन्वायरमेंट एंड हेल्थ मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी। कुछ स्टेशनों पर नियुक्त हो भी गई है। ये अधिकारी स्टेशन एरिया के आसपास के पर्यावरण को हराभरा बनाकर सुधारने के कदम उठाएंगे। स्टेशन रिडवलपमेंट स्कीम में देशभर के 400 स्टेशन शामिल हैं। अभी रेल मंडल के इंदौर स्टेशन को लेकर काम चल रहा है। दूसरे फेज में रतलाम भी है।
यह बात पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने शनिवार रात स्टेशन के वीआईपी रूम में चर्चा करते हुए कही। इसके पहले जीएम ने बैरागढ़-नागदा सेक्शन का इंस्पेक्शन किया। निरीक्षण के बारे में उन्होंने बताया सारे प्रोजेक्टों पर तेजी से काम चल रहा है। टारगेट के अनुसार सभी काम पूरा कर लेंगे। क्यू ट्रैक से होकर अभी दो गाड़ी चल रही है। हॉली-डे को अच्छा रिस्पांस मिलने पर नियमित कर दिया जाएगा। रैक मिलते ही नई डेमू ट्रेन भी चलाएंगे। स्टेशनों के प्राइवेटाइजेशन पर जीएम बोले रेलवे के पूरा महकमा अच्छा काम कर रहा है लेकिन फंड की कमी है। स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाने के लिए रेलवे पीपीपी मोड पर काम कर रही है। डीआरएम मनोज शर्मा ने बताया रतलाम के लिए डीएमई (सीएंडडब्ल्यू) को एन्वायरमेंट एंड हेल्थ मैनेजर पोस्टेड कर दिया है। अन्य स्टेशनों के अधिकारी की नियुक्ति भी जल्द कर दी जाएगी।
इस साल रतलाम सहित 23 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा
रतलाम स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। इस बारे में जीएम ने अधिकारियों से जानकारी ली तो कोई भी एकदम से नहीं बता पाया। बाद में जीएम बोले इस साल पश्चिम रेलवे के 23 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा प्रारंभ करेंगे। उसमें रतलाम भी है। जीएम रात को मुंबई रवाना हो गए। डीआरएम मनोज शर्मा, एडीआरएम आरके गुप्ता, सीनियर डीसीएम केके सिन्हा, सीनियर डीओएम पवन कुमार सिंह, सीनियर डीईई पावर अरुण भारद्वाज, सीनियर डीईएन (को) लोकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।