इमालवा-रतलाम। नगरीय निकाय चुनाव के चलते विक्रम विश्व विद्यालय की 25 नवंबर तक होने वाली परीक्षाएं यथावत होगी लेकिन इसके आगे 6 दिसंबर तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई समय सारिणी शनिवार तक घोषित हो सकती है।
रतलाम में 28 नवंबर को नगरीय निकाय के लिए मतदान कार्य और इसके उपरांत 6 दिसंबर तक मतगणना को लेकर विद्यार्थियों ने समय सारिणी घोषित होते ही इसमें संशोधन की मांग की थी। 16 नवंबर से कन्या महाविद्यालय भवन निर्वाचन कार्यों के लिए अधिग्रहित होने के बाद से विवि ने भी समस्या पर ध्यान दिया। 26 नवंबर से कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय सहित कुछ निजी महाविद्यालय के भवन भी अधिग्रहित हो जाएंगे। इस बीच परीक्षा संचालन में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए परीक्षा स्थगित की जाएंगी। कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम दत्ता ने बताया कि विवि के परीक्षा नियंत्रक के साथ हुई चर्चा में जानकारी मिली कि 26 नवंबर से 6 दिसंबर के मध्य होने वाले पेपर स्थगित होंगे। इन विषयों की परीक्षा कब ली जाएगी यह नई समय सारिणी घोषित होने के बाद पता चल सकेगा।
यहां 22 के बाद से समस्या
कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके कटारे ने बताया कि विश्व विद्यालय द्वारा 25 नवंबर तक परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा जा रहा है। परंतु कन्या महाविद्यालय में 22 के बाद से ही परीक्षा आयोजन में समस्या आ सकती है। भवन में निर्वाचन कार्य प्रारंभ हो चुका है और ईवीएम रेंडमाइजेशन चल रहा है। 22 से यहां ट्रेनिंग सहित अन्य कई कार्य होने हैं। ऐसे में जिला प्रशासन से हल निकालने के लिए चर्चा की जाएगी।