अश्विन बने ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर

0

दुनिया के नंबर एक टैस्ट गेंदबाज और नंबर एक ऑलराउंडर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की ओर से वर्ष 2016 के सर्वश्रेेष्ठ क्रिकेटर और टैस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है। वह राहुल द्रविड़ के बाद मात्र दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें एक ही वर्ष में यह दोनों सम्मान प्राप्त हुए हैं।

आईसीसी ने गुरूवार को जारी बयान में इसकी घोषणा की। अश्विन साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने वाले तीसरे भारतीय और प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी पाने वाले ओवरऑल 12वें खिलाड़ी हैं। अश्विन से पूर्व यह सम्मान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़(2004) और सचिन तेंदुलकर(2010) को प्राप्त हुआ था।

अश्विन को साथ ही आईसीसी की ओर से सर्वश्रेष्ठ टैस्ट क्रिकेटर अवार्ड के लिए भी चुना गया है। अश्विन इसी के साथ द्रविड़ के बाद मात्र दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं जिन्हें एक ही वर्ष में वैश्विक संस्था ने दोनों पुरस्कारों के लिएचुना गया है। वर्ष 2004 में पूर्व कप्तान द्रविड़ को आईसीसी ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टैस्ट क्रिकेटर के रूप में चुना था। उनसे पूर्व मात्र 6 खिलाड़ियों जैक्स कैलिस(2005), रिकी पोंटिंग(2006), कुमार संगकारा (2012), माइकल क्लार्क(2013), मिशेल जानसन(2014) और स्टीवन स्मिथ(2015) के नाम यह उपलब्धि दर्ज है।