आईपीएल के पहले मैच में नहीं दिखेगा पीटरसन का पंच

0

तो होने जा रहा है आईपीएल का आगाज लेकिन मसाला क्रिकेट के शुरु होने से पहले ही कई खिलाड़ी फंस चुके हैं चोट के चक्रव्यूह में जिसकी वजह से यह लीग बन गई है इंजर्ड प्रीमियर लीग।रंगीन क्रिकेट के सीजन सिक्स का होने जा रहा है आगाज लेकिन क्रिकेट के इस टशन की शुरुआत से पहले ही लंबी होती जा रही है चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त।नहीं दिखेगा पीटरसन का पंचपिछले सीज… आईपीएल के पहले मैच में नहीं दिखेगा पीटरसन का पंचतो होने जा रहा है आईपीएल का आगाज लेकिन मसाला क्रिकेट के शुरु होने से पहले ही कई खिलाड़ी फंस चुके हैं चोट के चक्रव्यूह में जिसकी वजह से यह लीग बन गई है इंजर्ड प्रीमियर लीग।रंगीन क्रिकेट के सीजन सिक्स का होने जा रहा है आगाज लेकिन क्रिकेट के इस टशन की शुरुआत से पहले ही लंबी होती जा रही है चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त।नहीं दिखेगा पीटरसन का पंचपिछले सीजन में दिल्ली की टीम से केविन पीटरसन ने मचाई थी धूम लेकिन इस बार नहीं दिखेगा केविन पीटरसन का कमाल। केपी फंसे हैं घुटने की चोट के चक्रव्यूह में लिहाजा वह नहीं खेल सकेंगे छह से आठ हफ्तों तक क्रिकेट।राइडर पर हुआ हमलादिल्ली डेयरडेविल्स के ही जेसी राइडर भी नहीं ले पाएंगे आईपीएल सीजन सिक्स में हिस्सा। अट्ठाइस मार्च को राइडर पर क्राइस्टचर्च में हुआ हमला जिसकी वजह से उन्हें रहना पड़ा कोमा में। हालांकि अब राइडर कोमा से बाहर आ चुके हैं लेकिन इस हमले की वजह से अब मुमकिन नहीं कि राइडर दिखा पाएं मसाला क्रिकेट में मैजिक।वरुण एरोन भी बाहरदिल्ली टीम के गेंदबाज वरुण एरोन भी फंसे हैं चोट के चक्रव्यूह में। पिछले साल आईपीएल के बाद से ही चोटिल हैं एरोन। एक साल से नहीं खेला है वरुण एरोन ने कोई भी कम्पिटिटेव क्रिकेट और अब इस साल के आईपीएल से भी रहना पड़ेगा उन्हें दूर।रंगीन क्रिकेट से बाहर क्लार्ककंगारू कप्तान माइकल क्लार्क को करनी थी पुणे वॉरियर्स की कप्तानी लेकिन हैम्सट्रिंग और बैक इंजरी की वजह से क्लार्क को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही आईपीएल से होना पड़ा बाहर।चोट की चपेट में शिखरकंगारुओं के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शिखर पर रहे धवन लेकिन चोट की वजह से वो नहीं खेल सके पहले दिल्ली टेस्ट और अब क्रिकेट के टशन में भी ये सनराइजर कम से कम नहीं खेल सकेगा पहला मुकाबला।चार मैचों से आउट पुजारा!बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी हो चुके हैं इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार। उंगुली में चोट की वजह से पुजारा का है पहले चार मैचों में खेलना बेहद मुश्किल।तो देखा आपने किस तरह टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग बन चुकी है इंडियन इंजर्ड लीग।