आईपीएल के रण में गेल का गरजना जारी है और इस बार इस गरज के लपेटे में आ गई है कोलकाता की टीम। चेन्नई के चिन्नास्वामी में गेल ने ऐसा वार किया की गंभीर की सेना हो गई चारों खाने चित्त।जब गेल की रेल दौड़ती है तो तूफान आता है और उसमें तिनके की तरह उड़ जाते हैं विरोधी और इस बार यह तूफान झेला है कोलकाता नाईटराईडर्स ने। 154 रन लक्ष्य का पीछा करती गेल की टीम… आईपीएल के रण में गेल का गरजना जारी है और इस बार इस गरज के लपेटे में आ गई है कोलकाता की टीम। चेन्नई के चिन्नास्वामी में गेल ने ऐसा वार किया की गंभीर की सेना हो गई चारों खाने चित्त।जब गेल की रेल दौड़ती है तो तूफान आता है और उसमें तिनके की तरह उड़ जाते हैं विरोधी और इस बार यह तूफान झेला है कोलकाता नाईटराईडर्स ने। 154 रन लक्ष्य का पीछा करती गेल की टीम बैंगलोर ने अगर लगभग तीन ओवर रहते कोलकाता को धराशायी कर दिया तो उसकी वजह बने क्रिस गेल।गेल ने महज 50 गेंदों में 85 रन की ताबडतोड पारी खेल कर गंभीर की सेना को मैच में कहीं जीत के बारे में सोचने तक का मौका नहीं दिया। गेल ने अपनी तूफानी रल पारी में जडे 9 दनदनाते छक्के और 4 चौके यानि 85 में से 70 रन बाउंड्रीज़ के जरिए।इससे पहले भी गेल बैंग्लेर के पहले मैच में मुंबई पर आतंक बन कर टूट चुके हैं। गेल के नाम अब इस सीजन में 4 मैचों में 191 रन हैं और वो जड चुके हैं कुल 14 छक्के वैसे झमझम क्रिकेट में गेल के नाम छक्कों की तादाद पहुंच गई है 143 तक और गेंद को बाउंड्री पार उड़ाने के मामले में दूसरे नंबर पर 97 छक्कों के साथ सुरेश रैना उनसे कहीं पीछे खड़े हैं। कुल मिलाकर गेल ने फिर बता दिया कि सीजन सिक्स के विजेता बनने के ख्वाब में विरोधियों के के लिए कोई सबसे बड़ी दिक्कत है तो वो है क्रिकेट का ये महामानव।